महोबा, नवम्बर 10 -- पनवाड़ी, संवाददाता। रबी की फसलों को वनरोज से बचाने के लिए किसानों के द्वारा शिकारी बुलाए गए जिसकी भनक लगने पर पुलिस ने किसानों की सूची तैयार कर कार्यवाई की तैयारी की तो किसान यूनियन ने थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों का आरोप है कि पुलिस किसानों को परेशान कर रही है। महोबकंठ थाना क्षेत्र के टोला पांतर, परा, ब्यारजो सहित अन्य गांवों में नील गाय का आतंक है। वनरोज किसानों की फसलों को तहस नहस करने में जुटे है। कुछ किसानों ने वनरोज की समस्या के लिए शिकारियों को बुलाया तो पुलिस को भनक लग गई पुलिस ने किसानों की सूची तैयार कर कार्रवाई का खाका तैयार किया तो रविवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ पंकज तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने किसानों के साथ थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया...