काशीपुर, अगस्त 24 -- जसपुर। बहादराबाद में पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने से नाराज भाकियू किसानों को समर्थन देने को हरिद्वार पहुंच गए हैं। बता दें कि गुरुवार को प्रदेश के किसान देहरादून में स्मार्ट मीटर का विरोध करने जा रहे थे। बहादराबाद टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। नाराज किसानों ने टोल पर ही धरना प्रदर्शन शुरू किया तो पुलिस ने किसानों पर लाठी चार्ज कर दिया था। इससे कई किसान नेता चोटिल हो गए थे। इस घटना के विरोध में जिले की कई कोतवाली थानों में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था। रविवार को किसानों के समर्थन में किसान हरिद्वार पहुंच गए हैं। भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सहोता, युवा ब्लॉक अध्यक्ष अमन प्रीत सिंह, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो, सुखवीर भुल्लर ने बताया कि किसानों के समर्थन में जसपुर से किसान हरिद्वार पहुंच...