रुडकी, अगस्त 30 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले शनिवार को तहसील कार्यालय में जुटे किसानों ने कहा कि सरकार और प्रशासन किसानों के सब्र की परीक्षा ले रहे है। किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। किसानों के सब्र का बांध टुटने वाला है जिसका खामियाजा भी सरकार को भुगतना पड़ेगा। तहसील परिसर में चल रहे उकिमो के धरने के छठे दिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि फसलों का समय पर भुगतान नहीं मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इसके साथ ही अब किसानों के नलकूपों और घरों पर स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार इन्हे हाशिए पर धकेलने का काम रही है। उन्होंने कहा कि सिंचाई, उर्वरक, कृषि यंत्र के साथ ही बाजारों में महंगाई बढ़ती जा रही है। लेकिन क्षेत्र की मुख्य फसल गन्ने के दाम पिछले तीन साल से नहीं बढ़े...