शामली, मई 7 -- समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को किसान नेता एवं राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। मंगलवार को कांधला मे जावेद जंग के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं ने स्व चौधरी अजित सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उन्हें किसानों एवं मजलूमो का हमदर्द बताया। पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि चौधरी अजित सिंह देश के पहले आईआईटी से पढ़े कम्प्यूटर इंजीनियर थे। जिन्होंने अपना कैरियर छोड़कर चौधरी चरणसिंह की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ाने का रास्ता चुना। सुरेश प्रधान भभीसा ने कहा कि उन्होंने उद्योग मंत्री बनते ही सबसे पहले चीनी मिलों के लाइसेंस की नीति बदली। जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई चीनी मिलों की स्थापना हुई तथा किसानों की आमदनी बढ़ी। किसान नेता ब्रहमपाल नाला ने...