गौरीगंज, अक्टूबर 30 -- कमरौली। संवाददाता जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को उस समय बड़ा टकराव देखने को मिला, जब यूपीसीडा की टीम ज़मीन अधिग्रहण को लेकर जबरन कब्ज़ा करने पहुंच गई। उतेलवा बाईपास के पास रोड नंबर-4 के किनारे लगभग 60 एकड़ भूमि पर खड़ी धान की फसल को यूपीसीडा की टीम ने जेसीबी से जोतना शुरू कर दिया। इस खबर से आक्रोशित बड़ी संख्या में किसान तत्काल मौके पर पहुंच गए। किसानों ने देखा कि उनकी लहलहाती फसल को नष्ट किया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने एकजुट होकर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। तेज बारिश में भीगते हुए किसान सड़क पर उतर आए और प्रशासन व यूपीसीडा की कार्रवाई को मनमानी बताते हुए जमकर नारेबाज़ी की। किसानों का मुख्य आरोप था कि ज़मीन अधिग्रहण का यह मामला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी प्रशासन ने बिना किसी पूर...