श्रावस्ती, अप्रैल 21 -- श्रावस्ती,संवाददाता। नीति आयोग भारत सरकार की ओर से नियुक्त श्रावस्ती नोडल अधिकारी धीरज साहू ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में अधिकारियों व एफपीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक के दौरान विभिन्न एफपीओ प्रतिनिधियों की ओर से अपने अनुभव, सफलताएं एवं समस्याओं के बारे में बताया। इस दौरान केन्द्रीय प्रभारी अधिकारी ने नीति आयोग की ओर से एफपीओ को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान उत्पाद संगठनों की भूमिका देश की कृषि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। देश एवं प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसानों की सामूहिक क्षमता को प्राथमिकता दे रही है और इसके लिए नीति आयोग सक्रिय भूमिका निभ...