अररिया, मार्च 30 -- अररिया, निज संवाददाता कोसी मेची अंतर राज्यीय लिंक परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के तहत शामिल किए जाने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कोसी सीमांचल सहित उत्तर बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सांसद ने कहा कि इस परियोजना के तहत बिहार की कोसी-मेची अन्तर्राज्यीय नदी जोड़ परियोजना को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। 6282.324 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना को मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।इसमें बिहार को 3652.56 करोड़ रुपये केंद्रीय सहायता की भी मंजूरी दी गयी। इस योजना के जरिये कोसी के 20,500 लाख घन मीटर अतिरिक्त पानी को महानंदा बेसिन के असिंचित क्षेत्र में ले जाया जाएगा। इससे लगभग दो लाख हेक्टेयर भूमि को संचित की जाएगी। ...