हरिद्वार, मई 2 -- पथरी, संवाददाता। किसानों को रिमझिम बारिश से फायदा पहुंचा है। गन्ने की फसल के लिए बारिश जीवनदायिनी साबित होगी। बारिश के साथ चली हवा से बागवानों की फसल को नुकसान हो सकता है। घिस्सुपुरा, धनपुरा, कटारपुर, चाँदपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, पदार्था, रानीमाजरा, शाहपुर आदि गांवों में गन्ने की फसल बोई गई है। किसान राम नरेश, बबलू, विजय सैनी, ग़ालिब हसन, रमेश कुमार, नितीन चौहान, राहुल सैनी, पुरषोत्तम सैनी ने बताया पिछले एक माह से गन्ने की फसलों को सिंचाई की जरूरत थी, लेकिन बारिश नहीं होने के चलते खेतों में तरावट की कमी होने लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...