अयोध्या, नवम्बर 6 -- बीकापुर, संवाददाता।बीकापुर तहसील क्षेत्र में 17 केंद्र किसानों के धान खरीद के लिए खोले गए हैं। जिसमें विपणन शखा शेरपुर पारा, बीकापुर, किसान साधन सहकारी समिति बीकापुर, पुहापी, राजौरा, कटारी, माहवा, चौरे बाजार, तारुन, लाल गंज रोड, किसान साधन सहकारी समिति यादव पुर, परसावा माहौल, नेतवारी चतुरपुर, गरौली, टिकरी आगागंज, हैदर गंज, सोनौरा गऊपुर, चारावा शामिल है। बीकापुर विपणन शाखा केंद्र प्रभारी अनुराग द्विवेदी ने बताया कि धान की खरीद से शुरू हो गई है। पहले दिन किसान कृष्ण कुमार सिंह पारा हाथिगो का सत्यापन होने के बाद तौल कराया गया और किसानों का लेखपाल के सत्यापन होने से बाद ही तौल कराई जाएगी। केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसानों के धान को मशीन से साफ कराकर ही तौल शुरू किया गया है। जिनका धान बरसात के कारण काला हो गया है। उन किसा...