बिजनौर, दिसम्बर 13 -- जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बिजनौर की 110वीं एवं 111वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में 744.80 लाख लाभांश के प्रस्तावों का अनुमोदन हुआ। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (पश्चिम उप्र) सतेंद्र सिसौदिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बैंक हर समय तैयार हैं। राणा फार्म नजीबाबाद रोड बिजनौर में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा बैंक का वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 लेखा प्रस्तुत किया गया। जिसका सर्वसम्मति से सामान्य निकाय में उपस्थिति प्रतिनिधियों द्वारा अनुमोदन किया। बैंक द्वारा वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 अपने शेयर धारकों को सात प्रतिशत दर से लाभांश अंकन 744.80 लाख के प्रस्तावों का अनुमोदन किया। जिसमें से बैंक में जमा अंशधन के आधार पर अग्रणी 3 बी-पैक्स, 2 वेतन भोगी समिति व 1 गन्ना ...