झांसी, नवम्बर 12 -- झांंसी संवाददाता। झांसी। किसानों को आसान ऋण और किफायती ब्याज दर मुहैया कराने के लिए सेंट्रल बैंक वृहद आयोजन करने जा रहा है। 14 नवंबर को जिले की सभी शाखाओं सहित मंडल कार्यालय में कृषि ऋण आउटरीज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंडल प्रमुख आर पन्नम ने बताया कि सशक्त कृषि और समृद्व ग्राम की संकल्पना को पूरा करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किसान ऋण के लिए आवेदन के साथ किसानों के लिए जारी समस्त योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे। मंडल से सभी शाखाओं को निर्घारित तिथी में आयोजन को सफल बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें वैसे तो कई योजनाएं जारी है पर किसानों को अक्सर ऋण लेने में काफी दिक्कत पेश आती है। इसके कारण कई बार किसान परेशान होते हैं। अब सेंट्रल बैंक इस नई पहल के साथ सरल और सहज किसान ऋण मुहैया कराने की...