मधुबनी, जून 3 -- बाबूबरही। मखाना और प्राकृतिक खेती को लेकर कृषि वैज्ञानिक राहुल सिंह राजपूत ने कहा कि ऐसी खेती किसानों के लिए वरदान है। श्री राजपूत कृषि विभाग की ओर से मुरहदी, मिश्रौलिया और महेशवाड़ा पंचायत स्तर पर विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। प्राकृतिक खेती और मखाना खेती की किसानों को जानकारी दे रहे थे। बीएओ राजबिहारी के नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी में सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र राकेश कुमार, राकेश रौशन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...