चंदौली, नवम्बर 1 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सुचारू रूप से दिलाने के लिए तहसील प्रशासन ने नौगढ़ क्षेत्र में विशेष पहल की है। एसडीएम विकास मित्तल ने बताया कि किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी नहीं होने पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि की अगली किस्त रोक दी जाएगी। ऐसे में ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाकर फार्मर रजिस्ट्री कराई जाएगी। वहीं उन्होंने किसानों को समय रहते रजिस्ट्री पूर्ण कराने की अपील किया है। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में लेखपाल, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक और सीएससी केंद्र एजेंट संयुक्त रूप से कार्य करके फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पूरी कराएंगे। वहीं आवश्यक दस्तावेजों में त्रुटियां भी सुधा...