पूर्णिया, मई 7 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। किसानों के लिए सामुदायिक भवन में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया है। रजिस्ट्रेशन आईडी बनाने के लिए किसानों से जमीन की रसीद, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिया जा रहा है। प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी साजिद आलम ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कैंप में कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं दस्तावेज लाना जरूरी है। साथ ही खुद आना भी जरूरी है। सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री दो चरणों में किया जाता है। प्रथम चरण में कृषि ऑपरेटर के द्वारा किसानों के पहचान की ई केवाईसी और उसके बाद द्वितीय चरण में रिवेन्यू ऑपरेटर के द्वारा जमीन का सत्यापन कर आईडी जेनरेट किया जाता है। इस संबंध में कृषि पदाधिकारी दिलीप रजक ने बताया कि राजस्व ग्राम जलालगढ़ में यह कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप लगातार ...