बांका, नवम्बर 28 -- बांका। एक संवाददाता गुरूवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय, बांका के मिनी सभागार में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना (पीएमडीडीकेवाई) समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समिति के सदस्य उपस्थित हुए। इस योजना का मुख्य उद्देश्य फसल की उत्पादकता को बढ़ाना, फसल विविधीकरण, फसल भंडारण क्षमता में वृद्धि करना, सिंचाई की सुविधा बढ़ाना एवं बैंकों द्वारा किसानों को मिलने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ावा देना है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को अपने-अपने विभागों से संबंधित बेसलाईन सर्वे करते हुए जिला कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...