चम्पावत, अगस्त 21 -- चम्पावत। चम्पावत के किसानों के लिए सुअर और बंदर मुसीबत बन रहे हैं। जंगली सूअर आलू की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस वजह से आलू की खेती में गिरावट आ रही है। जबकि अन्य फसलों और सब्जियों पर बंदर कहर बरपा रहे हैं। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जंगली सुअरों की वजह से आलू की खेती के रकबे में गिरावट आ गई है। इसके अलावा रही सही कसर अब बंदरों ने पूरी कर दी है। बंदर अन्य फसलों व खेतों में उगी सब्जी और फलों की खेती पर कहर बन कर टूट रहे हैं। इधर डीएचओ हरीश लाल कोहली ने बताया कि जंगली जानवरों की वजह से किसान अब आलू समेत अन्य फसलों की खेती में कम दिलचस्पी ले रहे हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...