बस्ती, अप्रैल 20 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बेमौसम हो रही बारिश किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। जिन किसानों की फसल खेतों में खड़ी है, या फसल काटकर बोझ बनाकर खेत में रख दिया है, उसकी बारिश से नुकसान होने की संभावना काफी है। किसानों का कहना है कि जिस तरह रह रहकर बारिश हो रही है, उससे पकी गेहूं की फसल के दाने काले पड़ जाएंगे। काले पड़े दानों का दाम बाजार में काफी कम मिलता है। किसान बेमौसम हो रही बारिश व उससे होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित हैं। लो-लैंड वाली काफी जगहों पर गेहूं की फसल पक कर तैयार हैं। इसकी कटाई का काम चल रहा है। बीच-बीच में हो जा रही बारिश से कटाई बाधित हो जा रही है। सबसे ज्यादा समस्या उन किसानों के लिए है, जो जानवर के लिए भूसा निकालने के लिए गेहूं की मड़ाई थ्रेशर से करते हैं। उनमें से ज्यादातर ने फसल काटकर खेत में छोड़ी...