हमीरपुर, नवम्बर 19 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने का लाइव प्रसारण ब्लाक सभागार में किसानों को दिखाया गया। इस मौके पर पहुंचे सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वह किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए 24 घंटे उपलब्ध है। बुधवार को ब्लाक सभागार में किसान सम्मान निधि का लाइव प्रसारण दिखाकर प्रधानमंत्री का संबोधन किसानों को सुनाया और दिखाया गया। इसी बीच पहुंचे सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकारे अन्य सरकारों की तुलना में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वह खुद चुकी किसान परिवार से हैं इसलिए किसानों की दुश्वारियों से भरी भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि वह किसानो की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा...