बोकारो, मई 26 -- बोकारो। बोकारो में प्री मॉनसून की बारिश शुरु हो गई है। इसे देखते हुए जिले के किसान धान व अन्य फसलों के बीज जुटाने में लगे हैं। ताकि समय पर खेती किया जा सके। वहीं जिला कृषि विभाग की ओर से किसानों को सही समय पर बीज उलब्ध करवाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। ताकि मानसून आने पर किसानों को बुआई में देरी नहीं करनी पड़े। सही समय पर बिज मिलने पर ही किसान धान की रोपाई कर सकेंगे। हालांकि गुरूवार को अभी बीज एलॉट ही हुए हैं। ऐसे में 8 से 10 जून के बीच आने वाले मॉनसून से पहले कृषि विभाग ने कृषको के बीच समय पर बीज वितरण कर पाना एक चुनौती होगा। पहले लॉट में क्विंटल धान के बीज का आवंटन किया गया है। जिसके लिए पैक्स व बीज वितरण केंद्र की ओर से ड्राफ्ट लगाए जाएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहीद ने कहा कि किसानों को तय समय से पहले ही धान व अन...