सुपौल, जून 8 -- किसानों के लिए बारिश बनी काल, नहीं मिल रहा वाजिब दाम जिले का 70 प्रतिशत तक मक्का अकेले उगाता है बसंतपुर प्रखंड, प्रोसेसिंग यूनिट की मांग इस बार बसंतपुर की 14 ग्राम पंचायतों के 800 हेक्टेयर में हुई खेती लगातार हुई बारिश के कारण भीगी फसल, कीमत में आई गिरावट 2050 रुपये से शुरू होकर कीमत अब 1800 रुपए तक पहुंचा वीरपुर एक संवाददाता। जिले के कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत मक्का उत्पादन करने वाले बसंतपुर प्रखंड के किसान इन दिनों कस्मित को कोस रहे हैं। दरअसल, इलाके में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की मक्के की फसल बर्बाद हो गई है। जिले में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट लगे तो इससे किसानों को राहत मिल सकती है। इसको लेकर अब किसान मांग करने लगे हैं। बता दें कि बसंतपुर प्रखंड की 14 ग्राम पंचायत के 800 हेक्टेयर जमीन में इस साल किसानों नें मक्...