लखीमपुरखीरी, मई 28 -- पलिया/सम्पूर्णानगर। मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सम्पूर्णानगर किसान सहकारी चीनी मिल सभागार में दो चरणों में बैठक की। पहले सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां और फिर किसान सहकारी चीनी मिल समिति सम्पूर्णानगर की प्रबन्ध कमेटी की बैठक ली। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर विचार कर मोहर लगाई गई। इसमें किसानों के लिए कैंटीन, उनके ठहराव के लिए किसान भवन बनाने के प्रस्ताव पर बात हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चीनी मिल के सभापति एवं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दोनों चीनी मिल प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष और समस्त संचालक मण्डल के सदस्यों से उनके सुझाव और फीडबैक प्राप्त किए। इस दौरान पूर्व बैठक के प्रस्तावों की पुष्टि की गई। बैठक के एजेंडे के अनुसार सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, बेलरायां के प्रधान प्रबंधक महेन्द्र प्रताप ने विभिन...