नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- PM Kisan 21th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों लाभार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बुधवार को 'पीएम-किसान उत्सव दिवस' के अवसर पर कोयम्बटूर से पीएम किसान की 21वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 20 किस्त जारी की जा चुकी हैं। क्या है डिटेल आधिकारिक बयान के अनुसार,'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर 2025 को कोयंबटूर, तमिलनाडु में पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी करेंगे। DBT प्रणाली के माध्यम से लगभग 18,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे।' बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की राशि तीन सम...