नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- PM Kisan 21th Installment: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार ने राज्य के 8.55 लाख पात्र किसानों के खातों में Rs.171 करोड़ की राशि जारी कर दी है। यह राशि योजना की 17वीं किस्त के रूप में दी गई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश के करीब 8.55 लाख पात्र किसानों को पीएम किसान योजना के तहत लगभग Rs.171 करोड़ की सहायता राशि दी जा रही है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 26 सितंबर को पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी की थी। यह किस्त फिलहाल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के किसानों को खाते में दी गई थी। बता दें कि इन राज्यों में हाल ही में हुई भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से फसलें ...