अररिया, जुलाई 3 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। किसानों को खेती से जुड़ी योजनाओं का लाभ आसानी से मिले इसको लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में फार्मर आईडी कार्ड बनाने का मुहिम जारी है। इस योजना का लाभ मिले इसको लेकर जगह-जगह कैम्प लगाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड के हलहलिया पंचायत के बारा में फार्मर आईडी कार्ड बनाने को लेकर कैम्प लगाया गया। लेकिन हल्का अनुसार मौजा नही खुलने के कारण कई किसानों को मायूस हो कर लौटना पड़ा। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी अनिश कुमार,कृषि समन्वयक प्रियंका कुमारी ने बताया की इस समस्या को अधिकारियों के पास रखा गया है। कई किसानों ने बताया की हल्का अनुसार मौजा नही खुलने के कारण काफी परेशानियां हो रही है। वहीं फार्मर आईडी कार्ड बनाने के लिए राजस्व कर्मचारियों एवं कृषि समन्वयक से सम्पर्क कर पर भी कोई ठोस उत्तर नही दिया जा ...