छपरा, नवम्बर 12 -- सोनपुर मेले में कृषि प्रदर्शनी की युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी फोटो- 1 - हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के नखास स्थित कृषि प्रदर्शनी की चल रही तैयारी सोनपुर, संवाद सूत्र। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरकारी स्तर पर लगने वाला एशिया प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला शुरू होने के तीन दिन बाद भी आर्ट एंड क्रॉप्ट ग्राम को छोड़कर सरकारी स्तर पर एक भी प्रदर्शनी अथवा स्टॉल बन कर तैयार नहीं हो सका है। हालांकि इन प्रदर्शनियों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कृषि प्रदर्शनी की तैयारी भी अभी चल ही रही है। हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले के नखास में लगभग चार एकड़ क्षेत्र कृषि विभाग के लिए स्थायी तौर पर आवंटित है। इसमें राज्य सरकार का कृषि प्रदर्शनी क्षेत्र भी है जिसमें विभिन्न कृषि संस्थाओं, कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि प्रौद्योगिकी प्रब...