जमुई, मई 6 -- गिद्धौर । निज संवाददाता किसानों को सस्ती और सुलभ ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रखंड में नि:शुल्क कृषि बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए विशेष शिविरों की शुरुआत की गई है। इसकी शुरुआत सोमवार को गंगरा पंचायत में पहले शिविर के साथ हो गई। प्रखंड क्षेत्र के चयनित पंचायतों में निर्धारित तिथियों पर ये शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। जेई धीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिद्धौर प्रखंड के गंगरा पंचायत में 5 मई, कोल्हुआ पंचायत में 6 मई, कुंधुर पंचायत में 7 मई, मौरा पंचायत में 8 मई, पतसंडा पंचायत में 9 मई, पूर्वी गुगुलडीह पंचायत में 10 मई, रतनपुर पंचायत में 12 मई और सेवा पंचायत में 13 मई को कैंप आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क कृषि कनेक्शन प्राप्त करने के लिए किसानों को आव...