सीतामढ़ी, दिसम्बर 6 -- सुप्पी। प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में विश्व मुद्रा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रीतेश कुमार ने किया।विश्व मुद्रा दिवस के अवसर पर उपस्थित कृषि अधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी 11 पंचायतों में किसानों के बीच मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण करने, मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर अनुशंसित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग कराने के लिए किसानों के बीच जागरुकता अभियान चलाने, किसानों को खेतों में रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद के प्रयोग करने के लिए प्रवाहित करने, खेतों में कम्पोस्ट खाद, हरितखाद, जैविक खाद का प्रयोग करने, किसानों को खेतों में फसल अव...