कानपुर, फरवरी 25 -- फसल में रोग लग रहा है लेकिन किसान पहचान ही नहीं पा रहे हैं कि यह कौन सी बीमारी है? जब बीमारी ही नहीं पता तो फिर इलाज क्या हो और कैसे हो? लेकिन अब इसका सुपरफास्ट समाधान मिल गया है। अपने मोबाइल में एनपीएसएस ऐप डाउनलोड कर लें। बीमार पौधे की फोटो खींचते ही रोग की पहचान के साथ-साथ उसके उपचार की सलाह भी मिल जाएगी। कृषि विभाग ने किसानों की सहायता के लिए राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) में ऐप बनवाया है जो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जुड़ा है। इस ऐप को डाउनलोड करना बेहद सुरक्षित है। गूगल प्लेस्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप खुलते ही किसान को पेस्ट आइडेंटिफिकेशन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद पौधे की फोटो कैमरे से खींच सकते हैं। यदि फोन में फोटो पहले से है तो गैलरी से भी सेलेक्ट करने का विकल्प होता है। फोटो ...