शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। कृषि विभाग को नगद मूल्य पर वितरण हेतु आलू बीज का आवंटन प्राप्त हुआ है। विभाग ने बताया कि इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय पहुंचकर अपना बीज बुक करा सकते हैं। वितरण प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। इस वर्ष किसानों के लिए कई उन्नत किस्मों का बीज उपलब्ध कराया गया है, जिनमें कुफरी बहार, कुफरी पुखराज, कुफरी गौरव, कुफरी चिप्सोना-1, कुफरी सिंदुरी और कुफरी ख्याती प्रमुख हैं। इन किस्मों में सीड साइज और ओवर साइज दोनों प्रकार के बीज 2785 से 3715 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध हैं। उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने बताया कि बीज सीमित मात्रा में है, इसलिए किसान शीघ्र बुकिंग कर लाभ उठाएं। विभाग का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज देकर बेहतर उत्पादन ...