शामली, जून 9 -- कृषि विभाग की ओर से आयोजित ब्लॉक स्तरीय खरीफ कृषक गोष्ठी एवं मेले में एमएलसी ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए कल्याणकारी योजना चला रही है, जिनका लाभ लेने का आह्वान किया गया। रविवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत कैराना ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खरीफ कृषक गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा एमएलसी चौधरी वीरेंद्र सिंह पहुंचे, जिनका कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा बुकें भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ऊन संजय कुमार ने कृषि विभाग में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विज्ञा...