औरंगाबाद, जून 10 -- देव प्रखंड के दुलारे में मंगलवार को एसबीआई के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, औरंगाबाद की ओर से कषि ऋण जागरुकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से ग्रहकों को बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान और एफपीओ की भागीदारी रही। एसबीआई के कृषि व्यापार उत्पाद जैसे कृषि और खाद्य उद्यम ऋण, कृषि अवसंरचना निधि, किसान समृद्धि ऋण, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि कषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच योजनाओं के बारे में जरूरी जागरुकता की अब भी कमी है। किसानों को जरूरी जानकारी देकर उन्हें योजनाओं के लाभ के लिए प्रेरित करना जरूरी है। किसानों के साथ चर्चा करते हुए संभावना दिखी है...