गंगापार, अक्टूबर 31 -- हवा के साथ हुई बारिश किसानों के लिए आफत लेकर आई। धान की फसलें खेतों में बर्बाद हो गई। वहीं कहीं काट कर छोड़ी गई फसल तो कहीं मडाई कर खलिहान में रखा गया धन पानी में डूब गया। जिसे दिन भर किसान निकलते रहे। बाबूगंज के भरौटी गांव के किसान मोहम्मद सलमान डेढ़ बीघा, धर्मेंद्र पटेल का एक बीघा,सलीम टाइगर का ढाई बीघा,मो फरहान आदि किसानों ने बताया कि तैयार धान की फसल बरसात से पूरी तरह बर्बाद हो गई है। वहीं रुदापुर के किसान अमित यादव ने बताया कि उन्होंने मोटा धान पहले तैयार होने से काट कर सुरक्षित कर लिया लेकिन दो बीघा महीन धान जो देर से तैयार होता है मंगलवार को काटे थे। सूखने के लिए फसल खेत में ही थी। अब लग रहा है कि फसल घर नहीं पहुंच पाएगी। अजेहरा के किसान सालिक राम पटेल ने बताया कि डेढ़ बीघे आलू का खेत तैयार कर बीज कटवा दिए है...