पीलीभीत, अक्टूबर 8 -- पीलीभीत। गेहूं की अच्छी फसल लेने के लिए किसानों के लिए उन्नतिशील प्रजातियों के गेहूं बीज आ गए हैं। ये बीज राजकीय कृषि बीज भंडार से वितरित किए जाएंगे। बीज की खरीद पर पचास प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। तराई क्षेत्र के जनपद में मुख्यत: धान, गेहूं और गन्ने की फसल की जाती है। कुछ सालों से किसान सह फसली लेने के लिए जागरूक हुए हैं। मुख्य फसल के साथ सह फसली लेकर आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल ने बताया कि रबी सीजन के लिए कृषि विभाग को गेहूं के उ्रन्नतिशील प्रजातियों का 8000 क्विंटल बीज आ गया है, जो किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान पर वितरित किया जाएगा। ये बीज राजकीय कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध रहेगा। गेहूं के बीज की प्रजाति डीबीडब्ल्यू187, 222, 303,372, 327, पीबीडब्ल्यूआईजेडएन आई हैं। एक क्विंटल बीज ...