घाटशिला, अक्टूबर 12 -- गालूडीह।कुसुम योजना के नाम में महेंद्रा टैक्टर और 2 लाख 55 हजार रुपए का मिलने का फर्जी कॉल किसानों को किया जा रहा है।रविवार को उपमुखिया के प्रतिनिधि तारापोदो महतो को 7870008034 मोबाइल नंबर पर कोल आया जिस पर तारा पोदो नाम के साथ संबोधित करते हुए बताया कि मैं मनीष कुमार एग्रीकल्चर रांची से बोल रहा हूं । उन्होंने कहा कि कुसुम योजना के तहत आप जो फोर्म भरे थे वह स्वीकृति हो गया है।आपको कितना एचपी का पंप मिला है और कहा लगाए हैं तलाब ,कुआं या बोरिंग में कुसुम योजना के तहत अनुदान की कोई जानकारी मिली है या नहीं।तारा पोदो महतो ने नहीं मिलने की बात कही उसके बाद उन्होंने कहा कि आपके नंबर पर आंदोलन किया गया था।आपको एक महेंद्रा का टैक्टर और 2 लाख 55 हजार रुपए मिलेगा । इसके लिए आपको डोकोमेंटस साइन करना पड़ेगा। उपमुखिया पति तारापोद...