पीलीभीत, नवम्बर 30 -- कृषि उत्पादन मंडी परिषद के कृषक विश्रामगृह में भाकियू के जिलाध्यक्ष भजन लाल क्रोधी की अध्यक्षता में 1 दिसबर को पंचायत होगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में दिए हुए ज्ञापनों, किसानों की समस्याओं के फर्जी निस्तारण करने के संबंध में, आवारा पशु, बिठौरा टोल टैक्स पर अवैध वसूली,बिजली की समस्या किसानों को पानी की समस्या, टूटे हुए रोड़ों की शिकायतों, किसानों क़ी फर्द खतौनियों में प्रशासन के द्वारा के अंश गलत करने के संबंधी शिकायतों का फर्जी निस्तारण, गन्ने की खड़ी तोल, घटतौली, बकाया गन्ना भुगतान को लेकर चर्चा की जाएगी। समस्त किसान एवं भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी समय से पहुँचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...