छपरा, मार्च 2 -- मढ़ौरा,एक संवाददाता। स्वामी सहजानंद सरस्वती किसान मजदूरों के मसीहा, एक महान संत, कुशल समाज सुधारक व बड़े राजनेता थे। यह बात रविवार को मढ़ौरा के औदालपट्टी में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एम्स के चर्चित डॉक्टर कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत पांडे ने कहीं। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का पूरा जीवन किसान मजदूरों की बेहतरी के लिए संघर्ष में लगा और जमींदारी प्रथा को हटाने के लिए स्वामी जी लगातार संघर्षशील रहे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के साथ किसान और मजदूरों का अपार जनसमूह था। यही कारण था कि सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी जैसे बड़े राजनेता भी स्वामी जी का सम्मान करते थे। डॉक्टर पांडे ने किसान मजदूरों के लिए अपना जीवन न्योछावर कर देने वाले महान संत, समाज सुधारक, कर्मयोगी...