मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- जिलाधिकरी अनुज सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस दिनांक 23 दिसंबर को किसान सम्मान दिवस के रुप में मनाया जाएगा। यह किसान सम्मान दिवस जिला स्तर पर जिगर मंच पंचायत भवन परिसर कंपनीबाग में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा तथा विकास खंड स्तर पर विकास खंड सभागार में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में किसान गोष्ठी/मेला एवं कृषि प्रदर्शनी आयोजित करने के साथ ही अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने वाले प्रगतिशील किसानों एवं प्राकृतिक/जैविक खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...