लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- बजाज चीनी मिल और गन्ना विकास परिषद द्वारा ग्राम स्तरीय सट्टा प्रदर्शन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर ने 63 कॉलमों में दर्ज मोबाइल नम्बर, बैंक खाता, आधार, बेसिक कोटा, पेड़ी, पौधा, कुल भूमि आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर ने बताया कि जिन किसानों का बेसिक कोटा कट रहा हो वह 15 सितम्बर तक उपज बढ़ोत्तरी की रसीद अवश्य कटा ले। वरिष्ठ महाप्रबन्धक (गन्ना) पीएस चतुर्वेदी ने किसानों से कहा कि सट्टा प्रदर्शन के समय दी गयी सभी सूचनाओं को विधिवत देख ले। यदि कोई भी सर्वे सम्बन्धी शिकायत है तो तत्काल प्रार्थना पत्र देकर सुधार करा लें। जिससे पेराई सत्र में कोई भी दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त तक गांव-गांव मिल व समिति कर्मच...