गिरडीह, नवम्बर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला उद्यान विभाग गिरिडीह द्वारा मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने एवं किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 20 किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के समापन पर शुक्रवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 20 किसानों के बीच अनुमंडलीय कृषि फार्म पचम्बा में 400 मधुमक्खी बक्सों का वितरण किया गया। प्रत्येक किसान को 20 बक्से प्रदान किए गए, ताकि वे अपने स्तर पर मधुमक्खी पालन का कार्य प्रारंभ कर सकें और शहद उत्पादन के माध्यम से अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सकें। मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि उद्यान विभाग किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। मधुमक्खी पालन न केवल किसानों की आय में वृद्धि करेगा, बल्कि परागण के म...