जामताड़ा, दिसम्बर 9 -- किसानों के बीच हुआ मसूर व मक्का बीज का वितरण कुंडहित, प्रतिनिधि। मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित एटिक केन्द्र से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत चयनित क्लस्टर के किसानों के बीच बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, 20सूत्री अध्यक्ष ऑफिसर हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बीटीएम सुजीत कुमार ने किसानों को क्लस्टर में समूह आधारित खेती करने की सलाह दी। बीज बोने से पूर्व प्रति किलोग्राम बीज में 2 ग्राम बेविस्टिन से उपचार करने की जानकारी दी।बताया कि उपचारित बीज बोने से फसल में रोग लगने की संभावना कम होती है तथा उत्पादन में भी वृद्धि होती है।बीज वितरण के दौरान दर्जनों किसानों के बीच मसूर एवं मक्का बीज का वितरण ब्लॉक चेन प्रणाली के माध्यम से किया गया। बत...