चतरा, अप्रैल 14 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि । किसान समृद्धि योजना के तहत प्रखंड के सात किसानों के बीच सोलर पंप सेट का वितरण प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी, जीप सदस्य सरिता देवी, उपप्रमुख संजय गुप्ता, बीटीएम तौसीफ आलम के कर कमलों से किया गया। किसानों को योजना के तहत 90 फीसदी सब्सिडी में दो एचपी का पंप सेट दिया गया है। इस मौके पर जीप सदस्य व प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, इन्हीं में से एक है किसान समृद्धि योजना। कहा कि इस योजना के तहत सरकार किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है। योजना के अंतर्गत सरकार राज्य के किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाली सिंचाई इकाइयां देती है। इससे किसान बिना किसी अतिरिक्त खर्चे और कठिन परिश्रम क...