गाजीपुर, जनवरी 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य और मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार समूह के सदस्य एवं एनर्जी एक्सपर्ट रविकान्त मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन में बैठक हुआ। इसमें सोलर पम्प के लाभार्थियों, सोलर पम्प प्रदाता, वेंडर्स, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, यूपी नेडा, बैंक और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प, पीएम सूर्य घर योजना एवं ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव सहित अन्य पर विस्तृत चर्चा किया। इसमें किसानों के बीच सोलर पंप के घटती मांग पर चिंता जताया। एनर्जी एक्सपर्ट रविकांत मिश्रा ने पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों के यहां स्थापित सोलर पम्प से हो रहे लाभ के सम्बन्ध में विस्तृत वार्ता किया। उन्होने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत स्थापित सोल...