सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला कृषि कार्यालय में मंगलवार को किसानों के बीच मु्फ्त उरद का बीज वितरण किया गया। मौके पर डीएओ मुनेंद्र दास ने बताया कि वर्तमान समाय में करीब 400 किसानों के बीच उरद बीज का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक किसानों को चार चार किलो के हिसाब से उरद बीज का वितरण किया जा रहा है। डीएओ ने बताया कि सरकार की तरफ से भी खेती को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। ताकि किसान अपने खेतो में लगे पैदावार को बढ़ा सके। इसके साथ ही साथ किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबुत बना सके। मौके पर आत्मा विभाग के बीटीएम सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...