जामताड़ा, जुलाई 21 -- किसानों के बीच मड़ुवा एवं उड़द बीज का हुआ वितरण नारायणपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रांगण स्थित कृषि विभाग कार्यालय में सोमवार को 54 किसानों के बीच मड़ुवा एवं 62 किसानों के बीच उड़द बीज का वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी परेशचन्द्र दास ने बताया कि प्रति किसान 04 किलोग्राम मड़ुवा बीज तथा 04 किलोग्राम उड़द बीज का वितरण किया। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा मडुवा एवं उड़द की खेती करने हेतु किसानों को बीज उपलब्ध करवा रही है। कृषि विभाग के कार्यालय से किसान बीज लेकर उससे खेती कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इससे पूर्व सरकार के द्वारा किसानों को मूंगफली एवं मकई का खेती करने के लिए बीज वितरण किया गया था। मौके पर जन सेवक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कृषि मित्र मोहम्मद महफूज, मोहम्मद अफताब आदि मौजूद थे। फोटो नारायणपु...