पलामू, जुलाई 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के किसानों के बीच कृषि विभाग ने 500 किलोग्राम मक्का, 472 किलोगाम मड़ुआ और 525 किलोग्राम धान के बीज का वितरण किया है। यह वितरण बिरसा फसल बीमा योजना के तहत किया गया है। प्रखंड स्तर पर बैठक कर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किसानों के बीच बीज वितरण के लिए गांव और लाभुक का चयन किया गया है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ज्योति रंजन ने बताया कि सरकार से मिले अनाजों का वितरण किया जा रहा है। विगत 3 दिनों से यह जारी है। ज्योति रंजन ने कहा कि बीज मिल जाने से किसान खुश है। वे अब ससमय फसल की तैयारी सुनिश्चित कर पाएंगे। बीज की गुणवत्ता बेहतर हैं। किसान की उपज अच्छी होगी। आगे उन्होंने सभी ग्रामीणों से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। मौके पर प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार समेत अनेकों ग्रामीण ...