आरा, नवम्बर 11 -- उदवंतनगर,एसं। प्रखंड मुख्यालय स्थित ई- किसान भवन में गेहूं, चना, मसूर सहित अन्य रबी फसलों के बुआई के लिए विभागीय निदेशानुसार किसानों के बीच अनुदानित दर पर बीज वितरण किया जा रहा है। इसको ले किसानों का भीड़ ई- किसान भवन के प्रांगण में सुबह दस बजे से ही जुट जा रहा है। वहीं चयनित दुकानदार की मनमानी से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीज लेने आये किसान रोहित कुमार सहित अन्य का कहना है कि दुकानदार जब मन किया दुकान खोल के वितरण किया और बंद कर दे रहा है। इससे बिना बीज लिए कई किसान वापस लौट जा रहे हैं। साथ ही दुकानदार की ओर से बीज खरीदारी करने पर किसानों को वाउचर भी नहीं दिया जा रहा है। इससे किसानों में नाराजगी व रोष है। इस संबंध में कृषि पदाधिकारी ने बताया कि समय से पहले दुकान बंद करने की शिकायत प्राप्त हुई है। इस...