मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- कुमारखंड, निज, संवाददाता।प्रखंड कृषि कार्यालय ईकिसान भवन में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में में कृषि समन्वयक सुमन सौरभ ने कहा कि लगातार रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध उपयोग से मिट्टी की उर्वरता तेजी से घट रही है। उन्होंने उदाहरणों के साथ समझाया कि समय रहते अगर मिट्टी को नहीं बचाया गया तो आने वाली पीढ़ियों के लिए खेती करना और मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गोबर, कंपोस्ट व हरी खाद से तैयार जैविक खाद न केवल मिट्टी को ताकत देती है, बल्कि उसकी पकड़ और पानी रोकने की क्षमता को भी बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक रासायनिक खाद खेतों को नुकसानदेह बना रही ह...