चक्रधरपुर, दिसम्बर 8 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित एग्री क्लीनिक सेंटर में एनएफएसएनएम-पल्स योजना के तहत किसानों के बीच मिनी किट चना बीज का वितरण किया गया। सोमवार को प्रखंड के केरा पंचायत के जारकी शिमलाबाद गांव के चयनित पांच किसानों को 16-16 केजी का मिनी किट चना बीज का वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो मौजूद थे। उन्होंने चना के वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को तकनीकी जानकारियां प्रदान की। मौके पर एटीएम राजकुमार महतो समेत किसान मित्र और किसान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...