रांची, अगस्त 18 -- तोरपा, प्रतिनिधि। इफको रांची एवं खूंटी छोटानागपुर फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से सोमवार को तोरपा प्रखंड के कोरला डांडटोली गांव में 27 किसानों के बीच पावर स्प्रेयर मशीन का वितरण किया गया। इस मौके पर किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण से खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया। कंपनी के सीइइओ रंजीत कुमार ने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने से समय व श्रम दोनो की बचत होगी। उन्होंने कहा स्प्रेयर मशीन से बेहतर छिड़काव से फसलों को बीमारियों और कीटों से बचाने में मदद मिलती है, जिससे फसल की पैदावार बढ़ती है। आधुनिक तकनीक से जोड़कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाना हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर इफको रांची के चदंन, रितेशख परिवाल सिंह, शबनम टोपनो, कृष्ण कुमार, प्रताप महतो, शिबू उरांव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...