रुडकी, सितम्बर 13 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर चल रहा धरना शनिवार को 21वें दिन भी जारी रहा। किसान इकबालपुर मिल पर बकाया भुगतना ब्याज सहित दिलाने, क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने जैसी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। शनिवार को धरना स्थल पर पहुंचे मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने किसानों के साथ एकजुटता जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अन्नदाता को अपने हक के लिए मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं को विधानसभा में मजबूती से उठाया जाएगा और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने धरना स्थल पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा ...